Surprise Me!

Gautam Adani ने बनाई नई कंपनी,आपके घर की बिजली पर नजर रखेगा अडानी का Smart Meter| Good Returns

2022-12-29 10 Dailymotion

लगातार अपने बिजनेस को एक्सपैंड करने में लगे भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी ने एक नई कंपनी का गठन किया है. हाल ही में उन्होंने सीमेंट बिजनेस में एंट्री की थी. इसके अलावा मीडिया कंपनी एनडीटीवी में भी मैज्योरिटी स्टेक खरीदा है. और अब खबर है कि गौतम अडानी स्मार्ट मीटर बिजनेस में भी उतरने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने एक अलग कंपनी बनाई है. क्या है कंपनी की डिटेल्स जानते हैं इस वीडियो में-

#Adani #Adanigroup #Smartmeter